Jan 25, 2025
Akriti Pandey
कितना आया सैफ अली खान के अस्पताल का बिल?
अभिनेता
सैफ अली खान
पर हुए हमले के वजह से आजकल चर्चा मे बने हुए है।
और उनके बीमा दस्तावेज़ के लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस हो रही है।
लीक हुए
दस्तावेज़ से पता लगा है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज की अनुमानित लागत के आधार पर 35,95,700 रुपये का दावा किया था।
परंतु उनकी बीमा कंपनी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 25 लाख रुपये ही मंजूर
किए
हैं।
जानकारी के अनुसार, उनका अस्पताल का बिल लगभग 26 लाख रुपये आया है।
डॉक्टर्स का मानना है कि, बीमा कंपनियां हाई-प्रोफाइल मरीजों और महंगे अस्पतालों के साथ उदार रवैया अपनाती हैं।
और जबकि आम नागरिकों और छोटे अस्पतालों को कम प्राथमिकता दी जाती है।
इससे न केवल स्वास्थ्य बीमा की पहुंच घट रही है, साथ ही साथ बढ़ते प्रीमियम मध्यम वर्ग के लिए बोझ बनते जा रहे हैं।
ये भी देखें
ये हैं नोएडा के 7 सबसे महंगे इलाके, यहां रहते हैं सबसे ज्यादा रहीस लोग
कितना आया सैफ अली खान के अस्पताल का बिल?
महाकुंभ के आसमान में दिख गया सतयुग का समुद्र मंथन, देखें ड्रोन शो की 7 तस्वीरें
बाप रे! इतने साल होती है कौआ की उम्र, जानकर नहीं होगा यकीन