A view of the sea

कितने अमीर हैं खान सर

खान सर का नाम तो आपने सुना ही होगा। खान सर का जन्म साल 1992 में यूपी के देवरिया जिले में हुआ था।

देशभर में नाम कमाने के बाद भी उनका सरल और सहज अंदाज उनके व्यक्तित्व की गहराई को बयां करता है।

आज खान सर देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शिक्षकों में शामिल हैं और उनकी शोहरत इतनी पहुंच चुकी है।

उनका असली नाम फैजल खान है। तो उनके नाम को लेकर आपकी उलझन दूर हो गई होगी।

एक अनुमान के मुताबिक खान सर हर महीने करीब 15 लाख रुपये कमाते हैं।

आज उनकी कुल नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है। साल 2018 में उनकी कुल नेटवर्थ सिर्फ 83 लाख रुपये थी।

ये भी देखें