May 14, 2024
Itvnetwork Team
पानी को बैठकर, तो दूध को कैसे पीना चाहिए?
स्वस्थ व्यक्ति को हर दिन 2 लीटर पानी पीना आवश्यक है
आपने सुना होगा कि पानी को बैठ कर पीना चाहिए
विज्ञान की माने तो बैठ कर पानी पीने से वह शरीर के सभी हिस्सों तक पहुंचता है
बैठकर पानी पीने से खून में हानिकारक तत्व नहीं घुलते और खून साफ रहता है
पानी की तरह दूध को बैठकर नही पीना चाहिए
अगर आप बैठकर दूध पीते हैं तो ये पोजीशन स्पीड ब्रेकर की तरह काम करती है
बैठकर पीने से ऐसोफेगस के निचले हिस्से में ठहर जाता है दूध
दूध खड़े होकर पीने से ये शरीर के सभी हिस्सों तक आसानी से पहुंच पाता है
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?