A view of the sea

फोन ब्लास्ट होने से  कैसे बचाएं

फोन की बैटरी  को न तो 20 प्रतिशत से नीचे रखें और न ही 90 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज करें।

जब मोबाइल चार्चिंग पर लगा हो, तब बिल्कुल भी उसका उपयोग न करें।

फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में रखकर चार्ज न करें, क्योंकि इससे ओवरहीट हो जाता है।

फोन को कभी भी रात भर चार्जिंग पर न लगाएंं।

फोन को सोते वक्त तकिए के नीचे न रख कर सोंए।

फोन के अधिक गर्म होने पर उसका उपयोग न करें।

फोन कि बैटरी खराब होने के बाद हमेशा असली बैटरी का उपयोग करना ।चाहिए

हर मौसम में जिंदा रहे सकता है ये पक्षी 

ये भी देखें