May 08, 2024
Shubham Pathak
बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के घर को ऐसे रखें ठंडा
हल्के रंग के पर्दे लगाएं
गाढ़े रंग के पर्दे धुप को अपनी और खींचते है, इसीलिए घर में हल्के रंग के पर्दे धुप से बचाते है।
कालीन या मैट न बिछाएं
कालीन और मैट से गर्मी बढ़ती है इसिलए घर को ठंडा बनाएं रखने के लिए कालीन और मैट न बिछाएं।
खिड़कियों से ठंडक
दिन में घर से बाहर जाते हुए खिड़किया बंद कर दे और रात में घर को ठंडा बनाने के लिए खिड़किया खोल देनी चाहिए।
हल्के रंग की बेडशीट
गाढ़े रंग के पर्दे धुप को अपनी और खींचते है, इसीलिए घर में हल्के रंग के पर्दे धुप से बचाते है।
लाइट का प्रयोग कम
लाइट का घर के तापमान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है ज्यादा चमकने वाले बल्ब नहीं लगाने चाहिए।
पानी का छिड़काव
घर को ठंडा रखने के लिए जरुरी है की उसकी छत को ठंडा रखा जाएं इसके लिए सुबह-शाम छत पैर पानी का छिड़काव करें।
पौधों से मिलेगी ठंडक
पौधों से घर का तापमान 6-7 डिग्री तक कम रहता है इसिलए घर के द्वार और बरामदे में पौधे लगाने से गर्मी कम हो सकती है।
मदर्स डे पर मां को दे खास तोहफा
Learn more
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?