थ्रेडिंग के बाद कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होने की वजह से लाल पड़ जाती है और जलन होता है
वहीं कई लोगों के सिर पर थ्रेडिंग के बाद छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं
आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से कैसे बचें
थ्रेडिंग के बाद जब जलन हो तब वहां खीरे की स्लाइस का इस्तेमाल करें आराम मिलेगा
जब छोटे छोटे दाने हो जाएं तो एलोवेरा जेल का उपयोग करें त्वचा को ठंडक मिलेगा
थ्रेडिंग के बाद दाने और रेशेज से बचने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें आपको लाभ मिलेगा
टी बैग को माथे व आईब्रो पर रखें जिससे सूजन कम होगा
थ्रेडिंग के बाद जब जलन महसूस हो, तो कपड़े के अंदर बर्फ रखकर सिकाई करें आपको काफी राहत मिलेगा