गर्मीयों में हर किसी के लिए त्वचा को लेकर बहुत Tension रहती है।
गर्मीयों में त्वचा डल होने से बचाने के कुछ ये हैं तरीके
बाहर निकलते वक्त Face को किसी कपड़े से कवर कर लें।
बाहर से घर आएं तो दो से तीन बार साफ पानी से चेहरे को धुलें।
दिन में 7 से 8 ग्लास पानी पिए।
स्वस्थ भोजन खाएं।
धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगा कर निकले।
यदि आप ऑफिस जाते हैं कोशिश करें वहां भी दो-तीन बार चेहरे को धोएं ।