A view of the sea

गाड़ी छोड़ मेट्रो में सफर करते नजर आए ऋतिक रोशन, शूटिंग के बहाने फैंस से भी की मुलाकात

बॉलीवुड के हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन बहुत जल्दी फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे। लेकिन इस वक्त एक्टर अपनी फिल्म नहीं बल्कि किसी और चीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

दरअसल ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी लग्जरी गाड़ियों को छोड़ मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए नजर आए हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

ऋतिक रोशन की शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्टर सफर का मजा लेने के साथ-साथ अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

ऋतिक रोशन ने ना सिर्फ अपने यंग फैंस के साथ सेल्फी ली। बल्कि बुजुर्ग महिलाओं के साथ बैठकर भी कई सारे पोज दिए।

दरअसल मेट्रो से सफर करके ऋतिक रोशन अपनी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे थे। तस्वीरें शेयर करके उन्होंने कैप्शन में लिखा–‘आज काम पर जाने के लिए मेट्रो पकड़ी..जिसमें कुछ बेहद प्यारे और दयालु लोगों से मुलाकात हुई..

एक्टर ने आगे लिखा – ‘उन्होंने मुझे जो प्यार दिया, उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं..अनुभव शानदार था. गर्मी+ट्रैफिक को मात दें. मैं जिस एक्शन शूट के लिए जा रहा हूं, उसके लिए मैंने अपनी पीठ बचाकर रखी है..5 घंटे’

इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने एक कैप के साथ अपना लुक कंपलीट किया है। जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में धांसू एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी।

ये भी देखें