A view of the sea

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पहले ही विवादों में घिरी, फिल्म के खिलाफ गंगूबाई के परिवार ने मामला किया दर्ज 

परिवार का कहना है कि गंगूबाई ने सोसायटी के लिए काम किया लेकिन उन्हें सेक्स वर्कर की तरह दिखाया गया है

2021 में मुंबई की कोर्ट में याचिका की थी दायर , हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की दे दी थी अनुमति

फिल्म 25 फरवरी को होने वाली है रिलीज, ऑडियंस को आलिया के किरदार की खूब तारीफें कर रहे हैं, फिल्म में अजय देवगन भी हैं

फिल्म के लिए परिवार की नहीं ली गई सहमति, ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ किताब लिखने के लिए भी उनसे नहीं ली गई थी परमिशन

ये भी देखें