A view of the sea

इस देश में है सोने का होटल, टॉयलेट में भी गोल्ड का हुआ काम

सोना हर किसी को पसंद होता है।

वियतनाम की राजधानी हनोई में होटल है जो कि पूरा तरह गोल्ड का है।

होटल का नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल है।

5 स्टार होटल में सभी चीजें 24 कैरेट गोल्ड से बनी है।

होटल का रूम, बर्तन, सभी चीजें गोल्ड की हैं।

इस होटल को बनाने में करीब 11 साल का समय लगा। 25 मंजिला इस होटल में कुल 400 रूम हैं।

​इस होटल में एक रात का किराया 250 डॉलर है।

ये जानवर सफेद नहीं देता है काला दूध

ये भी देखें