A view of the sea

इतने Age Difference वाले पति और पत्नी रहते हैं खुश, रिसर्च में हुआ खुलासा

शादी करते समय पति-पत्नी के बीच का Age Difference भी देखना जरूरी है

जर्नल ऑफ पॉपुलेशन में प्रकाशित हुई एक रिसर्च में इस बारे में विस्तार से बताया गया है।

रिसर्च के मुताबिक, जिन कपल्स में 0 से 3 साल तक का Age Gap रहता है, वे अपने वैवाहिक जीवन में खुश रहते हैं।

जिन कपल्स में 4 से 6 साल का Age Gap रहता है वे दूसरों के मुकाबले कम संतुष्ट रहते हैं।

रिसर्च में ये भी बताया गया है कि 7 साल से अधिक Age Gap वाले कपल्स बाकियों की तुलना में कम खुश रहते हैं।

इसका मतलब है कि यदि शादी में Age Gap अधिक होता है तो ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी रिसर्च पर आधारित है.Indianews इसकी पुष्टि नहीं करता.

ये भी देखें