A view of the sea

कब्र से गायब हुआ पति, चौंकाने वाली सच्चाई से उठा पर्दा

एक इंग्लैंड की महिला ने पिता को दूसरे देश में दफन किया। महिला को कब्र पर जाने का मौका नहीं मिलता था।

जब कई साल बाद वो वहां पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि कब्र ही गायब हो चुकी है।

उसके बाद उन्हें चौंकाने वाली बात बता चली की पिता जोसेफ की कब्र को वहां से हटाकर ‘बोन होल’ में डाल दिया गया था। 

ये एक बड़ी कब्र होती है, जिसमें कुछ वक्त बाद कई लोगों की अस्थियों को एक साथ डालकर दफना दिया जाता है।

ये जगह बचाने के काम आती है। सिंगापुर, जर्मनी, बेल्जियम और बारबाडोस में भी ये प्रथा है। 

इसके बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वहां ऐसा होगा। सुजैन के पिता खूबसूरत देश में दफन होना चाहते थे।

सुजैन फिर अपने देश लौट गई और वहीं से बारबाडोस के मंत्रियों, अधिकारियों को ई-मेल भेजने लगीं।

उन्होंने ब्रिटेन के अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, जिससे उन्हें न्याय मिल सके। 

सुजैन को बारबाडोस के प्रधानमंत्री के कार्यालय से एक माफी पत्र मिला, पर उन्हें माफी से ज्यादा न्याय चाहिए। 

वो ऐसे नियम को ही खत्म करवाना चाहती हैं, जिसकी वजह से लोगों को इतने दुख से गुजरना पड़ता है। 

उन्होंने बताया कि जब वो 2022 में पिता की कब्र पर लौटीं, तो इस बात से बहुत खुश थीं कि वो उनसे लंबी बातें करेंगी, मगर वहां उनके पिता मौजूद ही नहीं थे।

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी से पहले बन चुकी है मां

ये भी देखें