अधिकतर पक्षी मौसम के बदलाव को सहन नहीं कर पाते है।
वो न तो ज्यादा गर्मी बरदास्त कर पाते और न ही ठंड।
लेकिन एक ऐसा पक्षी है जो हर मौसम का सामना आसानी से कर सकता है।
शुतुरमुर्ग इकलौता ऐसा पक्षी है जो भयंकर से भयंकर गर्मी और ठंड सहन कर लेता है।
ये तपते हुए रेगिस्तान में भी बडे़ ही आसानी से रह सकता है।
इन पक्षीयों में 0 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक को झेलने की क्षमता होती है ।
यह एक सबसे तेज भागने वाला पक्षी है।