बांग्लादेश से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बांग्लादेशी आतंकी ने भारत को धमकी दी है।
उस शख्स का नाम जशीमुद्दीन रहमानी है। यह आतंकी संगठन अलकायदा का समर्थन करता है। साथ ही अंसारुल्लाह बांगला टीम का नेता भी है।
जशीमुद्दीन रहमानी वीडियो में खालिस्तान, पश्चिम बंगाल, कश्मीर, सिलीगुड़ी, चीन और नई दिल्ली में इस्लामिक झंडा लहराने की बात कर रहा है।
जशीमुद्दीन रहमानी ने वीडियो में कहा है कि चिकेन नेक काट देंगे, जम्मू कश्मीर को आजाद कराएंगे, बंगाल को भारत से अलग कराएंगे।
जशीमुद्दीन रहमानी ने विडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वह पीएम मोदी से अलग शासन की घोषणा करें।
जशीमुद्दीन रहमानी ने विडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वह पीएम मोदी से अलग शासन की घोषणा करें।
जशीमुद्दीन रहमानी बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद बाहर आया है।