भारतीय पुलिस के पदों को पहचाने उनके वर्दी Symbol से
पुलिस महानिदेशक
इसका पुरा नाम- डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि (डीजीपी) होता है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
इसका पुरा नाम- एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि(एडीजीपी) होता है।
पुलिस महानिरीक्षक
इसका पुरा नाम- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) यानि (आईजी) होता है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक
इसका पुरा नाम- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानि (डीआईजी) होता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपायुक्त
इसका पुरा नाम- सीनियर सुपिरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस) यानि (एसएसपी)/(डीसीपी) होता है।
पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपायुक्त
इसका पुरा नाम- सुपिरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस यानि एसपी/डीसीपी होता है।
अपर पुलिस अधीक्षक / अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
इसका पुरा नाम-एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/ एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस यानि (Addl.SP)/(Addl.DCP) होता है।
सहायक पुलिस अधीक्षक
इसका पुरा नाम- असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानि (एएसपी) होता है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी/ डीवाईएसपी) सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)
इसका पुरा नाम- डेप्युटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस यानि (डीएसपी/ डीवाईएसपी) (एसीपी) होता है।
पुलिस निरीक्षक
इसका पुरा नाम- इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस यानि (पीआई) होता है।
पुलिस उप निरीक्षक
इसका पुरा नाम- सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस यानि (एसआई) होता है।
पुलिस के सहायक उप निरीक्षक
इसका पुरा नाम-एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एएसआई)