Dec 28, 2024
कही आप डायबिटीज के चपेट में तो नही, इन अंगों के दर्द से करे पहचान
Akriti Pandey
भारत में पिछले कुछ सालों से डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
डायबिटीज के कारण शरीर में इंसुलिन की कमी से शुगर का स्तर बढ़ने लगता है जो आपके किडनी, हृदय, आंखों की हेल्थ को प्रभावित कर सकता है।
ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि शरीर के किन अंगों के दर्द के कारण आप भी आप भी डायबिटीज(Diabetes) के शिकार हो सकते हैं।
हाथों या पैरों में झुनझुनी होना।
पैरों में हमेशा जलन होते रहना।
पैर में दर्द और ऐंठन होना थकावट और कमजोरी महसूस होना।
जूते-मोज़े पहनने से दर्द का होना और आंखों से धुंधला दिखाई देना। ये सब डायबिटीज(Diabetes) के लक्षण हो सकते हैं।
ये भी देखें
क्या पीरियड्स में ज्यादा भाग-दौड़ करने से बढ़ जाता है ब्लड का फ्लो?
कही आप डायबिटीज के चपेट में तो नही, इन अंगों के दर्द से करे पहचान
इन 5 देशों में नहीं है एक भी मुसलमान, जानें कितनी है हिंदुओं की संख्या
कौन से सीक्रेट मंत्र का जप करती हैं भारत की सबसे अमीर स्त्री नीता अंबानी?