A view of the sea

कही आप डायबिटीज के चपेट में तो नही,  इन अंगों के दर्द से करे पहचान

भारत में पिछले कुछ सालों से डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

डायबिटीज के कारण शरीर में इंसुलिन की कमी से शुगर का स्तर बढ़ने लगता है जो आपके किडनी,  हृदय, आंखों की हेल्थ को प्रभावित कर सकता है।

ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि शरीर के किन अंगों के दर्द के कारण आप भी आप भी डायबिटीज(Diabetes) के शिकार हो सकते हैं।

हाथों या पैरों में झुनझुनी होना।

पैरों में हमेशा जलन होते रहना।

पैर में दर्द और ऐंठन होना थकावट और कमजोरी महसूस होना।

 जूते-मोज़े पहनने से दर्द का होना और आंखों से धुंधला दिखाई देना। ये सब डायबिटीज(Diabetes) के लक्षण हो सकते हैं।

ये भी देखें