A view of the sea

अगर आपके भी बालों में चिपक गया है च्युइंग गम तो न हो परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स 

बालों में च्युइंग गम चिपक जाना एक आम समस्या है। ये समस्या खास तौर पर बच्चों में होती है

अगर आप भी इस समस्या से जूझ चुके हैं, तो अपनाएं ये टिप्स

बालों से च्युइंग गम हटाने के लिए आप बर्फ को कपड़े में लपेटकर बालों पर रगड़ सकते हैं

बर्फ च्युइंग गम को सख्त कर देती है, जिससे इसे बालों से आसानी से हटाया जा सकता है

इसके अलावा च्युइंग गम पर कोई भी कुकिंग ऑयल लगाने से भी च्युइंग गम निकल जाती है

सफ़ेद सिरका च्युइंग गम को घोल देता है, आप कपड़े पर सफेद सिरका लगाकर च्युइंग गम वाली जगह पर लगाकर भी इसे हटा सकते हैं

आप हेयर ड्रायर की मदद से भी च्युइंग गम हटा सकते हैं