| बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत राजनीति में उतर चुकी है, 4 जून यानी आज एक्ट्रेस की किस्मत का फैसला होगा।
| बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत राजनीति में उतर चुकी है, 4 जून यानी आज एक्ट्रेस की किस्मत का फैसला होगा।
| बता दें की वह हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ रही है, और अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक ही काम करना चाहती है।
| कंगना ने कहा कि, मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, डायरेक्ट डायरेक्शन भी करती हूं अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है अगर लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी
| एक्ट्रेस ने कहा एक ही काम करना चाहूंगी, मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं, तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी
| लेकिन अब सवाल यह है कि कंगना क्या सही में अपने बॉलीवुड के सफर को त्याग देंगी
| कंगना ने 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अपने सुपरहिट कैरियर की शुरुआत की थी 18 साल के लंबे कार्य को छोड़ देना और पॉलिटिक्स में नहीं पहचान बनाना एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल है
| कंगना ने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 42 फिल्में दी है इससे उन्होंने करोड़ कमाई भी है रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की नेटवर्क 90 करोड रुपए है
फिल्मों के साथ राजनीति में दबदबा दिखा चुके हैं ये एक्टर्स