अगर मिडिल क्लास होते मुकेश अंबानी, तो कुछ इस तरह होती राधिका - अनंत की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा पुरे विश्व में रही।
अंबानी परिवार की छोटी बहु और अनंत की पत्नी कुछ ऐसी दिखतीं
अनंत कुछ इस तरह दिखते
बता दें की दोनों ने 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया
मुकेश अंबानी और राधिका के पिता (हीरा व्यापारी) वीरेन मर्चेंट
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी बचपन के दोस्त हैं।
राधिका और अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए।
दिसंबर 2022 में दोनों की सगाई हुई थी
राधिका मर्चेंट ने क्लासिकल डांस भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली है।
नई दुल्हन राधिका के इस लुक को AI से रीक्रिएट किया गया है।
नए दूल्हे अनंत के इस लुक को AI से रीक्रिएट किया गया है।
बारात के इस लुक को AI से रीक्रिएट किया गया है।
शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह की तर्ज पर AI से इसे क्रिएट किया गया है