Dec 13, 2024
Akriti Pandey
अगर दिमाग में टेंशन बनी रहती है तो, सुन ले प्रेमानंद महाराज की ये बात
प्रेमानंद महाराज जी(Premanand Maharaj) को तो सब जानते हैं,यह एक भारतीय हिंदू गुरु हैं।
महाराज जी से किसी उपासक ने पूछा कि दिमाग से टेंशन नही जा पाती उसके लिए मैं क्या करु?
महाराज जी बहुत सुंदर वाणी में उत्तर देते हुए बताते है कि दिमाग खाली होने के वजह से गंदगी भर जाती है।
इसके लिए आपको भगवान के चिंतन में डूब जाना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज कहते है कि, अगर आपके दिमाग में नारायण का चिंतन होगा तो आप आसानी से चिंता को दूर कर पाएंगे।
आगे कहते है कि कितनी भी भारी चिंता हो उसे हम आध्यात्म के जरिए भगवान के चिंतन से नष्ट किया जा सकता है।
महाराज जी कहते है कि भगवान का नाम जप कर के विवेक को जागृत किया जा सकता है,और जो विवेक होता है वो चिंता को तुरंत नष्ट कर देता है।
ये भी देखें
पान के पत्ते को खाने से क्या होता है?
भूलकर भी कभी न लगाए इस फल का पेड़, जीवन को बद से बत्तर कर देगा आपका ये काम?
Mohammed Siraj के साथ दिखने वाली कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
महाकुंभ में सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ मचाया धमाल, देखें तस्वीरें