सिक्का लेने से दुकानदार करे इनकार तो करें ये काम करें

अक्सर दुकानदार ग्राहकों से सिक्का लेने से मना कर देते हैं। जिसे लेकर कई शिकायतें भी आ गई है। 

जब भी दुकानदार सिक्का लेने से मना करें तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं। 

RBI अगर किसी सिक्के को बंद करेगा तब ही वो बंद होगा अथवा नहीं। ऐसे में  दुकानदार के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। 

दुकानदार 1 रुपए या 10 रुपए वाला सिक्का लेने से इनकार करे तो पहले उसे कानून समझाएं। 

अगर ना मानें तो शिकायत RBI की आधिकारिक वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 144040 पर शिकायत करें

 दुकानदार पर राजद्रोह का केस दर्ज होगा। यह एक राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान है। 

भारत में इन 7 नए रूटों पर दौड़ सकती है बुलेट ट्रेन

Learn more