A view of the sea

अगर है मूड खराब तो मिलेगी 10 दिन की छुट्टी

आज तक हम सभी ने तबियत खराब होने पर छुट्टी की बात तो सुनी है लेकिन चीन ने छुट्टी के लिए भी नया कॉन्सेप्ट निकाला है।

चीन की कंपनी पैंग डोंग लाई ने अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए नई पॉलिसी बनाई है

इसमें जिस दिन किसी कर्मचारी को काम करने की इच्छा नहीं है या फिर उसका मूड सही नहीं है, वो सैड लीव ले सकता है।

पैंग डोंग लाई एक सुपरमार्केट चेन कंपनी है, जिसके फाउंडर यू डोंगलाई ने 10 दिन के लिए सैड लीव का कॉन्सेप्ट शुरू किया है।

यू डोंगलाई ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि कुछ दिन ऐसा होता है जब लोग दुखी होते हैं और उनका काम करने का मन नहीं करता ऐसे में वह छुट्टी ले सकते हैं।

इस छुट्टी को लेने के लिए यह शर्त रखी गई है कि मूड खराब होने पर ही ये छुट्टी ली जा सकती है और इसके लिए कर्मचारियों को परमिशन लेने की भी जरूरत नहीं है।

इन ऑडियोबुक से जानें भगवान राम के अनसुने किस्से

ये भी देखें