A view of the sea

अप्रैल में अगर कर रहे पिकनिक की तैयारी, तो इन 5 जगहों को न करें मिस 

हर किसी को घूमना काफी पसंद होता है। लोग ऐसी जगह पर घूमने जाते हैं जहां उनको अच्छा महसूस हो।  

कई लोग अप्रैल में अपने परिवार के साथ घूमने निकल पड़ते हैं, क्योंकि उस समय परीक्षाएं खत्म हो जाती हैं। 

अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं और आपको पता नहीं लग रहा कहा जाएं तो आज हम आपको कुछ डेस्टिनेशन बताएंगे। 

तवांग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं। यह खूबसूरत शहर अरुणाचल प्रदेश में समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊंचाई पर है।

आप घूमने के लिए पचमढ़ी भी जा सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ी पर पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली देखी जा सकती है। पचमढ़ी में अद्भुत नक्काशी वाली गुफाए हैं। 

अगर आप ठंडी जगह घूमना चाहते हैं तो धर्मशाला सबसे अच्छी जगह है। यहां आपको हर तरफ पहाड़ नज़र आएंगे।धर्मशाला को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है।

 ऊटी घूमने के लिए अप्रैल का महीना सबसे अच्छा है। टाइगर हिल और डोडाबोट्टा पीक के नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। 

झीलें और झरने भी ऊटी की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

पश्चिम बंगाल राज्य का एक हिस्सा, दार्जिलिंग भारत के सबसे रोमांटिक हिल स्टेशनों में से एक है।

जो गर्मियों के महीनों में सुहावने तापमान और खूबसूरत, पर्यटन गतिविधियों से भरा रहता है।

ये भी देखें