Oct 28, 2024
Shubham Srivastava
अगर आपको ये 10 सिग्नल शरीर में दिख रहे हैं तो हो समझ जाइए आपको थायरॉइड है
थायरॉयड गर्दन के पास तितली के आकार की ग्रंथि होती है और पूरे मानव शरीर मे
ं हार्मोन बनाने के लिए जिम्मेदार होती है।
यह ग्रंथि हृदय, मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों को ठीक से काम करने के लिए हार्मोन बनाती है और थायरॉयड हार्मोन रिलीज करती है।
जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में मदद करती है।
यह ग्रंथि शरीर को ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम बनाती है औ
र उसे गर्म रखती है।
कई बार हार्मोन असंतुलन समेत कई कारणों से यह ग्रंथि कम या ज्यादा हार्मोन रिलीज
करती है, जिससे थायरॉयड के लक्षण दिखने लगते हैं।
ऐसे में हमारा शरीर हमें कुछ संकेत देता है, जिन पर ध्यान देकर थायरॉयड की समस्या को रोका जा सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी स्थिति में शरीर ऊपर बताए गए संकेत देता है।
जैसे कि तेज हदय गति, वजन कम या ज्यादा होना, ग्रमी से परेशानी होना, हाथ-पैर मे
ं कंपन होनाया फिर निंद न आना आदि।
ये भी देखें
ये हैं नोएडा के 7 सबसे महंगे इलाके, यहां रहते हैं सबसे ज्यादा रहीस लोग
कितना आया सैफ अली खान के अस्पताल का बिल?
महाकुंभ के आसमान में दिख गया सतयुग का समुद्र मंथन, देखें ड्रोन शो की 7 तस्वीरें
बाप रे! इतने साल होती है कौआ की उम्र, जानकर नहीं होगा यकीन