सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान,तो अपनाएं कुछ घरेलू उपाय
आंवला(Amla) में Vitamin C भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आंवले को खाने या इसके जूस के सेवन से आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
नीम(Neem) की पत्तियां किसी दावा से कम नही, आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बना कर अपने बालों पर लगा सकते है।
हेयर फॉल से अगर परेशान हैं, तो नारियल(Coconut Oil) का तेल गर्म कर ले और उसमें करी पत्ते(Curry leaves) डालकर काला होने तक पकाते रहें, फिर ठंडा होने के बाद इस तेल से अच्छे से सिर की मालिश करें।
क्या आप जानते है मेथी(Fenugreek) के इस्तेमाल से हम बालों का झड़ना रोक सकते है ?आप रात भर मेथी को भिगो कर छोड़ से फिर आप इसका पानी अपने शैंपू में मिलाकर लगाए।
अरंडी का तेल(Caster Oil) बेहद ही असरदार माना गया है, आप इसे हल्का गर्म कर के अपने बालों पर लगा सकते हैंं।ये बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है।