A view of the sea

गर्मी में वैक्स करने से निकले हाथ पैरों पर दाने तो अपना यह नुस्खे

कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें वैक्स करने के बाद रैशेज और दाने निकल आते हैं

यह दाने  हल्के होते हैं और दो-तीन दिन में ठीक हो जाते हैं

3-4 आइस क्यूब्स को एक कॉटन के कपड़े में रखकर अफेक्टेड जगह पर लगाए इससे जलन कम होगी

बर्फ लगाए

गर्मी में वैक्स करने के बाद हाथ पैरों पर खीरे का रस या  एलोवेरा जेल लगा लें

एलोवेरा जेल

3-4 चम्मच ग्रीन टी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलकर फेस पर लगाए इससे दाने या रैशेज में आराम मिलेगा

ग्रीन टी

गुलाब जल हल्दी का मिश्रण लगाने से आपको वैक्सिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है

हल्दी और गुलाब जल

आप लैवंडर ऑयल स्किन पर लगा सकते हैं और तुरंत रिलैक्स पाने के लिए पिपरमेंट तेल का इस्तेमाल कर सकते है 

एसेंशियल ऑयल

नेक पर किस क्यों होता है कपल का फेवरेट?

ये भी देखें