May 16, 2024
Itvnetwork Team
गर्मी में वैक्स करने से निकले हाथ पैरों पर दाने तो अपना यह नुस्खे
कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें वैक्स करने के बाद रैशेज और दाने निकल आते हैं
यह दाने हल्के होते हैं और दो-तीन दिन में ठीक हो जाते हैं
3-4 आइस क्यूब्स को एक कॉटन के कपड़े में रखकर अफेक्टेड जगह पर लगाए इससे जलन कम होगी
बर्फ लगाए
गर्मी में वैक्स करने के बाद हाथ पैरों पर खीरे का रस या एलोवेरा जेल लगा लें
एलोवेरा जेल
3-4 चम्मच ग्रीन टी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलकर फेस पर लगाए इससे दाने या रैशेज में आराम मिलेगा
ग्रीन टी
गुलाब जल हल्दी का मिश्रण लगाने से आपको वैक्सिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है
हल्दी और गुलाब जल
आप लैवंडर ऑयल स्किन पर लगा सकते हैं और तुरंत रिलैक्स पाने के लिए पिपरमेंट तेल का इस्तेमाल कर सकते है
एसेंशियल ऑयल
नेक पर किस क्यों होता है कपल का फेवरेट?
Learn more
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ