A view of the sea

इस तरह से शादी करेंगे तो CM योगी खाते में भेजेंगे हजारों रूपये

शादी सबके जीवन मे एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।शादी के बाद दो लोगो की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।

कुछ लोग अपनी शादियों को बड़े भव्य और काफी खर्चे के साथ करते हैं।और कुछ लोगों पास  शादी करने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं भी नही होेते हैं।

भारत के राज्यों की सरकारें लोगों को शादी के लिए आर्थिक सहायता भी देती है, इसी मे नाम आता है उत्तर प्रदेश सरकार की जो अपने प्रदेश के लोगों को शादी मे आर्थिक सहायता करते है।

तो आइए आपको बताते हैं UP सरकार कितने हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करत है और कौन-कौन से लोग इसका   फायदा उठा सकते हैं।

UP सरकार की ओर से  शादी अनुधन नाम की एक योजना शुरू की गई है। जिसके  तहत अपने प्रदेश के लोगों को सरकार की ओर से 20 हजार रुपये दिए जाते हैं।

बता दे कि अनुधन योजना का लाभ प्रदेश मे केवल पिछड़े वर्ग या गरीब लोगों के बेटियों की शादी मे आर्थिक सहायता देने के लिए है।

बता दे कि योजना का लाभ वही लोग ले सकते है,जिनकी सालाना इनकम 1 लाख रुपये से भी कम होगी।

आवेदन ऑफिशियल  वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर करना होगा और मांगी गई सभी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी, फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा।जो आपको  दर्ज करना होगा।

ये भी देखें