A view of the sea

शरीर में दिख रहे ऐसे लक्षण तो समझ जाये की आप भी हो सकते है कैंसर के  चपेट मे 

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमे जान जाने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

ऐसे में कैंसर(Cancer) के शुरुआती लक्षणों का सही समय पर पहचान हो जाये तो आपको बेहतर और सफल इलाज मिल सकता है।

तो आइए जानते है कैंसर(Cancer) के शुरुआती कैसे होते हैं।

अचानक से बिना किसी वजह वजन का कम हो जाना, अगर आपके साथ ऐसा हो रहा तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होते रहना, जो दूर नहीं हो रही है। ये भी कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक होता है।

पेट सम्बन्धित दिक्कत बने रहना या पाचन की समस्या जैसे कब्ज, दस्त, पेट साफ न होना।

अचानक आवाज में बदलाव हो जाना और रात में बार-बार बुखार का आना।

मुंह में लम्बे समय से छाले होते रहना और जो ठीक न हो रहा हो।

महिलाओं को विशेष रूप से इस बात को ध्यान देने की जरूरत है कि अगर स्तनों में किसी भी प्रकार का गांठ या लाल रंग के धब्बे नजर आए तो उनको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

ये भी देखें