A view of the sea

    इस 7 सितम्बर को अगर      देख लिया चाँद तो लग      जाएगा कलंक दोष जानें                     कैसे? 

Prachi Jain              05-09-2024

गणेश चतुर्थी के दिन, चांद को देखने से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। इस रात को 'चौथ का चांद' भी कहते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण ने गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखा था, जिसके बाद उन पर स्यामंतक मणि चुराने का आरोप लगा था।

गणेश जी ने गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखकर हंसने के कारण चंद्रदेव को श्राप दिया कि इस दिन चांद देखने से झूठे आरोप और बदनामी का सामना करना पड़ेगा।

यह श्राप केवल गणेश चतुर्थी की रात के लिए था। चंद्र देव की माफी के बाद, यह दोष केवल एक रात के लिए रहता है।

यदि गलती से गणेश चतुर्थी पर चांद दिख जाए, तो इस दोष से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण की स्यामंतक मणि की चोरी की कथा पढ़नी या सुननी चाहिए।

ये भी देखें