Jan 30, 2025
Akriti Pandey
अगर इस वक्त धो लिए कपडे तो झट से खाली हो जाएगा कुबेर का खजाना
शास्त्रों में कई बातों का जिक्र किया गया है जिनका संबंध हमारे जीवन की दिनचर्या से होता है।
बाथरूम में कौन सी चीज रखनी चाहिए कौन सी नही, और ना जाने कौन-कोन सी ऐसी बातें हैं जिनका जिक्र हमारे हिंदू शास्त्रों में ही मिलता है
ऐसे मे एक सवाल मन मे आता है कि कपड़े किस समय धोने चाहिए और किस दिन और किस समय पर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार,जो इंसान रात के वक्त कपड़े धोता है तो उसको धन की हानि हो सकती है।
आपको बता दे कि,
बृहस्पतिवार के दिन कपड़े धोने से धन की हानि होना शुरु हो जाती है।
साथ ही साथ घर की सुख समृद्धि और शांति भी खत्म होने लगती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार धोने से नकारात्मक ऊर्जा कपड़ों के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती हैं।
ये भी देखें
10 दिनों तक चुकंदर का जूस पीने से क्या होता है?
कौन हैं चटोरी रजनी? कितनी कमाई करती हैं?
धरती की एक ऐसी अद्भुत जगह जहां 69 दिनों तक नहीं डूबता सूरज
RPF कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी?