A view of the sea

Love Marriage के लिए नहीं मान रहे मां-बाप, तो इन टिप्स से एक बार में बोलेंगे हां

भारत में आज भी कई पेरेंट्स लव मैरिज को सपोर्ट नहीं करते हैं, जिसके चलते या तो लोग अपने पार्टनर को खो देते हैं और जिंदगीभर कुंवारे रह जाते हैं या फिर समाज के दबाव में बिना प्यार वाले रिश्ते में बंधकर जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में दोनों का नुकसान होता है और कई बार तो शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर ढंग से नहीं चल पाती है।

इन सब से बचने के लिए बेहतर है कि सही तरीके से मां-बाप को राजी कर लिया जाए। तो यहां जानें इससे जुड़े ये असरदार तरीकें।

1. समझदारी से बनेगी बात सबसे पहले तो उन्हें इस बात का अहसास कराएं कि आप उनके प्यार सपोर्ट और की कितनी कद्र करते हैं। मां-बाप को अपने पार्टनर के अच्छे गुणों के बारे में बताएं और उन्हें यह समझाने की कोशिश करें कि आप दोनों के बीच का रिश्ता कितना गहरा है।

2. पार्टनर से मिलवाएं माता-पिता को अपने पार्टनर से मिलवाने की कोशिशें भी करते रहें। इससे वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जान पाएंगे और उनकी पर्सनैलिटी और चरित्र का आकलन करने का भी उन्हें अच्छा मौका मिलेगा।

3. लव मैरिज की वजह बताएं अपने माता-पिता को समझाएं कि आप अपने पार्टनर से प्यार क्यों करते हैं और उनका साथ आपके लिए क्यों जरूरी है। अपनी फीलिंग्स को उनके आगे बयां करें।

4. परिवार की परंपराओं की इज्जत करें अपने परिवार की परंपराओं का सम्मान करें और उन्हें समझाएं कि लव मैरिज को भी इन परंपराओं के मुताबिक किया जा सकता है।

5. फैमिली के साथ वक्त बिताएं अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे और माता-पिता आपके लिए अपनी लकीर को मिटाने की कोशिश करेंगे।

6. समझौते में बुराई नहीं अगर आप अपने माता-पिता के साथ समझौता कर सकते हैं, तो इससे पीछे न हटें। लव मैरिज के लिए ये रास्ता अपनाने में भी बुराई नहीं है। आप अपने माता-पिता की कुछ शर्तों को मानने के लिए तैयार हो सकते हैं।

ये भी देखें