A view of the sea

काली पड़ गई त्वचा तो ऐसे तुरंत हटाएं टैनिंग

हल्दी-बेसन पैक

दो चम्मच बेसन के साथ एक चम्मच हल्दी, गुलाब जल और दूध को मिलाकर टैनिंग वाली त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। 

आलू से निखरेगी त्वचा

तीन कच्चे आलूओं का पेस्ट तैयार करके टैनिंग वाले जगह पर लगाएं। इससे तूरंत राहत मिलेगी।

दही-हल्दी लगाएं

एक कटोरी ठंडा दही और एक चुटकी हल्दी मिलकर स्कीन पर लगाएं। इसे 20 मिनट बाद धो लें। 

टमाटर से हटेगी टैनिंग

बाहर से घर आने के तुरंत बाद इसे काटकर टैनिंग वाली त्वचा पर लगा लें। जिसके बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

कच्चा दूध से राहत

हल्दी और नींबू के रस में कच्चा दूध मिलाकर पैक तैयार करें। इससे आपकों काफी राहत मिलेगी। 

ये भी देखें