A view of the sea

तिजोरी में जगह पड़ जाएगी कम जो घर  में लगा लिया ये फूल, हर सौभाग्य होगा                            प्राप्त

परिजात फूल को श्री कृष्ण ने स्वर्ग से धरती पर लाकर सत्यभामा के आंगन में लगाया था।

यह फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है और जहां इसकी खुशबू होती है, देवी वहीं रुक जाती हैं।

परिजात को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खुशबू विशेष रूप से मनमोहक होती है।

यह फूल रात के समय अधिक खुशबू देता है, जो वातावरण को सुकून और शांति प्रदान करता है।

परिजात का फूल धन को आकर्षित करने में मदद करता है, क्योंकि देवी लक्ष्मी इस फूल की महक से खींची चली आती हैं।

लाल किताब में इस फूल को भाग्यशाली माना गया है और यह तनाव को दूर कर मन को शांति प्रदान करने वाला बताया गया है।

जिनके घर के आसपास परिजात वृक्ष होता है, उनके घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

परिजात का पौधा घर की उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए, ताकि वास्तु दोष दूर हो और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

ये भी देखें