A view of the sea

बिग-बी के 81वें जन्मदिन के मौके पर जानें इनसे  जुड़ी ये  खास बातें 

अमिताभ का  जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था।

पांच दशक से अधिक लंबे करियर में महानायक ना सिर्फ अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई बल्कि उन्हें सिनेमा जगत की शान भी माना जाता है।

अमिताभ बच्चन के डायलॉग - हम आपकी तारीफ क्या करें, 'आप तो सर से पांव तक तारीफ ही तारीफ हैं।'

अमिताभ की फेमस फिल्म शोले टैल्क-बॉक्स की नीलामी हुई है। अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी।

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में 'जंजीर', 'दीवार', 'राम बलराम', 'जमीर' और 'शोले' के शोकार्ड भी नीलाम किए गए।

ये भी देखें