A view of the sea

पुराने समय में राजा-महाराजा क्यों करते थे कई शादियां ? 

प्राचीन काल में राजा-महाराजा एक नहीं बल्कि 10-12 शादियां किया करते थे

पटियाला के राजा भूपिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा शादी की थी. उनकी 365 रानियां थी. साल के 365 दिन उनके पास अलग-अलग रानी होती थी.

राजा के कई शादी का पहला कारण यह हो सकता है कि राजा-महाराजा किसी राज्य के मुखिया होते थे. 

यानी एक बड़े पद पर होते थे तो उन्हें जो भी लड़कियां पसंद आती थी. उन्हें शादी का प्रस्ताव दे देते थे. क्योंकि वे राजा थे उन्हें किसी की भय नहीं होता था.

दूसरा कारण यह हो सकता है कि दूसरे राज्यों के साथ अपने संबंध मजबूत करने के लिए राजा-महाराजा एक से ज्यादा शादी कर लेते होंगे. ताकि उन राज्यों से उनकी लड़ाई ना हो.

तीसरा कारण यह हो सकता है कि उस समय महिलाएं ज्यादा जागरूक नहीं होती थी और अपने अधिकारों को भी नहीं जानती थी. इसी वजह से महिलाएं भी राजा से शादी करना अच्छा समझती होंगी.

चौथा कारण यह हो सकता है कि महाराजाओं के पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती थी वो आर्थिक रूप से सम्पन्न होते थे. इसलिए उन्हें जो पसंद आ जाता था उससे शादी रचा लेते होंगे.

ये भी देखें