A view of the sea

किडनी में छिपी पथरी को ढूंढकर घोल देती है इस पेड़ की पत्ती

आयुर्वेद चिकित्सीय तौर पर इसमें दो, तीन तरह के ट्रीटमेंट किए जाते हैं, जिसमें एक घरेलू उपचार भी होता है। इसमें एक कुर्थी के पानी का उपयोग किडनी स्टोन में काफी फायदेमंद माना जाता है।

कुर्थी को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें, फिर सुबह में छानकर उसका पानी पीजिए और दाल के रूप में उसका सेवन कीजिए।औषधि रूप में पत्थर चूर नाम का एक पौधा आता है।

इसके पत्ते को पीसकर सुबह-शाम अगर इसके रस का उपयोग करें, तो प्रत्येक 3 महीने पर आप अल्ट्रासाउंड करवाकर यह देख सकते हैं कि आपका स्टोन कितना घटा है।

यदि 3 महीने तक इस पत्थर चूर के पत्ते और कुर्थी के पानी का उपयोग करते हैं, तो किडनी के स्टोन से आपको काफी हद तक राहत मिल सकती है।

जिसका उपयोग आयुर्वेद में किडनी के स्टोन को गलाने के लिए किया जाता है। इसके साथ आपको अपने खाने-पीने पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा।

पानी का सेवन ज्यादा मात्रा में करना है और बीज वाले चीजों जैसे खीरा, ककड़ी के सेवन से बचना चाहिए।

ये भी देखें