A view of the sea

इस्लाम में इन 6 चीजों को करने से मिलता है जहन्नुम

इस दुनिया में कई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं और हर धर्म में किसी ना किसी चीज को लेकर पाप माना जाता है।

और अगर बात करें इस्लाम कि तो यहां माना जाता है कि हर गुनाह की सजा मिलती ही मिलती है।

आइएं जानते है कि, इस्लाम में किन चीजों को करने से जहन्नुम मिलता है-

इस्लाम में हर उन कामों को पाप बताया गया है, जिसमें मानव, पशु-पक्षी और प्रकृति को नुक्सान पहुंचाया जाता है और साथ ही इसकी सजा भी तय की गई है।

इस्लाम में चुगली करने को पाप माना गया है और किसी के बारे मे कुछ गलत बोलने को भी गुनाह माना जाता है।

शराब का सेवन भी हराम है और जुआ खेलने को भी गुनाह बताया गया है। और इस्लाम में झूठ बोलना भी पाप है ।

मुसलमानों में चोरी करने को गुनाह माना गया है।

इस्लाम यह भी कहता है कि अल्लाह के अलावा कोई दूसरा खुदा नहीं है और दूसरे धर्म में शामिल होना किसी गुनाह से कम नही है।

किसी का दिल दुखाना,झूठा वादा करना भी गुनाह के समान है।

ये भी देखें