A view of the sea

इस मुस्लिम मुल्क में 130 साल पुराने मंदिर को हटाकर बनाई जाएगी मस्जिद

मलेशिया की राजधानी में एक हिंदू मंदिर को हटाकर मस्जिद बनाने के सुझाव पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

इससे मलेशिया में धार्मिक समानता और शहरी पुनर्विकास के दावों की पोल खुल गई है। हालांकि, वहां की हर सरकार ने ऐसे दावों को खारिज किया है।

जिस मंदिर को हटाया जाना है उसका नाम देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर है। ये राजधानी कुआलालंपुर के बीचों-बीच फ्लैटों और कपड़ा दुकानों के बीच हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर की जगह मलेशिया की कपड़ा दिग्गज कंपनी जैकेल को बेच दी गई है, जो इस जगह पर मस्जिद बनाना चाहती है।

यह मंदिर मस्जिद इंडिया के पड़ोस में स्थित है, जिसका नाम 140 साल पुरानी तमिल मुस्लिम मस्जिद के नाम पर रखा गया है। 

हिंदू मंदिर का दावा है कि इसकी नींव मुस्लिम मस्जिद के निर्माण के ठीक 10 साल बाद रखी गई थी। ऐसे में यह मंदिर भी कम से कम 130 साल पुराना है।

कुआलालंपुर में स्थित मंदिर और मस्जिद दोनों ही मूल रूप से सरकारी जमीन पर स्थित थे, जिसे 2014 में जैकल को बेच दिया गया था।

 कथित तौर पर नई मस्जिद की आधारशिला इस गुरुवार को प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम रखेंगे।

ये भी देखें