गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक बेहद बढ़ जाता है। घर से बाहर निकलते ही इधर-उधर घूमते मच्छर लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।
ऐसे में डेंगू- मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का डर लोगों को सताने लगता है। इसके अलावा रात को सोते समय भी मच्छर खूब परेशान करते हैं, जिससे कई बार व्यक्ति की नींद पूरी नहीं हो पाती है
मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिनमॉस्किटो रिपेलेंट्स का यूज किया जाता है, उसमें नीलगिरी का तेल, नीम का तेल, लैवेंडर का तेल, दालचीनी का तेल और थाइम तेल आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
इन ऑयल से आती तेज गंध मच्छरों को आपसे दूर रखने में मददगार हो सकती है। ऐसे में आप घर से बाहर निकलते समय या सोने से पहले इन ऑयल को बॉडी पर लगा सकते हैं।
मच्छरों में देखने और रंग पहचान की क्षमता भी होती है। इनमें भी खासकर गहरे रंग की ओर वे ज्यादा आकर्षित होते हैं। घर से बाहर निकलते समय हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह देते हैं।
मच्छरों से बचाव के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह देते हैं। इसके लिए घर के आसपास पानी के किसी भी स्रोत, जैसे गटर या नालियों को बंद कर रखें, साथ ही आसपास पानी को जमने न दें।
घर के आसपास मच्छरों को कम करने के लिए लैवेंडर, गेंदा या तुलसी जैसी मच्छर भगाने वाले पौधे लगाने की सलाह देते हैं। ये सुगंधित पौधे प्राकृतिक रूप से मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं।
जिन लोगों को अधिक पसीना आता है या जिनके शरीर में अधिक गर्मी उत्पन्न होती है, उनमें मच्छरों को आकर्षित करने की संभावना भी ज्यादा होती है।