A view of the sea

दुनिया के किस कोने में है सबसे बड़ा हाईवे, इस पर चलते-चलते निकल जाएंगे 14 देश

विश्व का सबसे लंबा हाईवे पैन अमेरिकन हाईवे है। ये हाईवे उत्तरी अमेरिका के अलास्का से दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना तक फैला हुआ है।

इस हाइवे की कुल लंबाई लगभग 48,000 किलोमीटर है।

पैन अमेरिकन हाईवे 14 देशों से होकर गुजरता है। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, बोलीविया, चिली, अर्जेंटीना शामिल हैं।

इस हाईवे पर यात्रा के दौरान कई प्रकार की चीजें देखेंगे, जैसे कि रेगिस्तान, जंगल, पहाड़, और समुद्र तट।

ये भी देखें