शराब पीने के बाद अक्सर एक अलग सा ही नशा चढ़ता हुआ देखा जाता है
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शराब पिने के बाद वह सबसे जल्दी शरीर के कौन-से हिस्से में चढ़ती होगी?
शराब पीने के 30 सेकंड के अंदर यह खून में घुल जाती है।
शराब लगभग 6 घंटे तक खून में रहती है।
शराब सांस में 12 से 24 घंटे तक रहती है।
शराब लार में भी 12 से 24 घंटे तक रहती है।
शराब सबसे ज्यादा देर पेशाब में रहती है, करीब 72 घंटे तक।
शराब शरीर से पसीने, मूत्र, उल्टी, और मल के जरिए बाहर निकलती है।
शराब शरीर में 72 घंटे तक बनी रहती है, लेकिन विभिन्न अंगों में इसका समय अलग-अलग होता है।