हर एक सितारा या फिल्मैकर यही चाहता है कि उसकी फिल्म को या फिर उसके किरदार को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा जाए।

अब आने वाली 12 मार्च को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत होने वाली है 

इस बार के ऑस्कर अवार्ड में इंडियन फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू  को ऑस्कर में नॉमिनेट कर दिया था। 

इस बात की जानकारी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है।

दीपिका ने बताया कि वे 95वें  ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर की भूमिका अमेरिकी एक्ट्रेस एरियाना डेबोस के साथ करेंगी।

बता दें, ऑस्कर अवार्ड में प्रेजेंटर की भूमिका जेनिफर कॉनेली, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन के साथ ही अन्य कलाकार भी अदा कर रहे हैं।

95 वें ऑस्कर अवार्ड में इस बार भारत की तरफ से भी कई फिल्में शामिल होने वाले हैं।

इस साल ऑस्कर की रेस में करीब 11 फिल्में शामिल होंगे। 

ये भी देखें