सिंगापुर के पूर्व राजनयिक किशोर महबूबानी ने उठाई भारत को UNSC का स्थाई सदस्य बनाने की मांग, इस देश को हटाने की बात कही
भारत को संयुक्त राष्ट्र परिषद का स्थाई सदस्य बनाए जाने की चर्चा फिर से तेज हो गई है।
किशोर महबूबानी ने भारत का साथ देते हुए कहा कि ग्रेट ब्रिटेन को यूएनएससी में अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन अब ग्रेट नहीं रहा।
पूर्व राजनयिक किशोर महबूबानी ने UN में हुई यूएनएससी बैठक में जरूरी सुधारों पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे शक्तिशाली देश है।
पूर्व राजनयिक ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन की सीट भारत को दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने पिछले दस सालों में अपने वीटो पावर का यूज नहीं किया है।
किशोर महबूबानी ने ब्रिटेन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई महान शक्ति चली जाती है तो संगठन ध्वस्त हो जाता है। ब्रिटेन के पास जो शक्तियां थी वो पहले थी अब नहीं हैं, ऐसे में उसे अपनी सीट भारत को दे देनी चाहिए.