चक दे इंडिया के 'कबीर खान' जैसी है Hockey India के कोच की कहानी
भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को खुश कर दिया है
स्पेन को 2-1 से हराकर टीम इंडिया ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक जीता
इसके साथ ही एक बार फिर देश में 'चक दे इंडिया' का नारा गूंजने लगा।
भारत की इस जीत के सितारे कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, लेकिन इस टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले 'कबीर खान' थे
वो 'कबीर खान' क्रेग फुल्टन है, जो कभी टीम इंडिया से हार गए थे लेकिन अब ओलंपिक में भारत को सफलता दिलाई
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्रेग फुल्टन को मार्च 2023 में टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था और अब उन्होंने भारत को ओलंपिक कांस्य पदक दिलाया है
अपने करियर में 191 मैच खेलने वाले फुल्टन ने 1996 और 2004 ओलंपिक में हिस्सा लिया, जहां 2004 में उनकी टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा