A view of the sea

किंग कोबरा से कितना अलग होता है कोबरा?

कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। अक्सर लोग कोबरा और किंग कोबरा को एक समझ लेते हैं लेकिन इनमें जमीन आसमान का अंतर है

इंडियन कोबरा सांप की लंबाई औसत 6-7 फीट तक होती है। जबकि किंग कोबरा 6 मीटर (करीब 20 फीट) तक लंबा होता है

इंडियन कोबरा भोजन में चूहा, मेंढक, छिपकली, पक्षी इत्यादि खाता है। वहीं, किंग कोबरा ऐसा शिकारी है जो दूसरे जीवों के अलावा दूसरे सांपों को भी अपना शिकार बना लेता है

किंग कोबरा छोटे-बड़े कोबरा सांप को निगल जाता है, इसलिये इसका नाम 'किंग' पड़ा।

किंग कोबरा के घातक नुकीले दांत लगभग 0.5 इंच (8 से 10 मिलीमीटर) लंबे होते हैं। किंग कोबरा और इंडियन कोबरा की उम्र भी लगभग बराबर होती है। दोनों 18-20 साल तक जिंदा रहते हैं।

किंग कोबरा सांप की इकलौती ऐसी प्रजाति है जो अपने रहने के लिए घोसले बनाते हैं और उन्हीं में अंडे देते हैं और खुद अंडों की रक्षा भी करते हैं

भारत में कोबरा की चार प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें स्पेक्टिकल्ड कोबरा, मोनोप्लेड कोबरा, सेंट्रल एशियन कोबरा और अंडमान कोबरा शामिल हैं।

कोबरा और किंग कोबरा दोनों बहुत जहरीले हैं। किंग कोबरा एक बार में इतना जहर उगलता है, जिससे करीब 20 लोगों की जान ली जा सकती है

कौन है राव कोचिंग सेंटर का मालिक? ये अपराधिक मामले दर्ज

ये भी देखें