Apr 16, 2024
Shashank Shukla
ICC T20 विश्व कप के लिए इन भारतीय विकेटकीपर्स के बीच टक्कर, देखें कैसा रहा है प्रदर्शन
अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 7 मैचों की 6 पारियों
205.45 की स्ट्राइक रेच से 226 रन बनााए हैं।
केएल राहुल ने अब तक 6 पारियों में 138.77 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं।
रिषभ पंत ने अबतक खेले गए 6 मुकाबलों में 157.72 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन ने अब तक 6 मैचों में 155.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 264 रन चुके हैं।
इशान किशन ने अब तक 6 मैचों में 178.64 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।
ये भी देखें
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
दुनिया में बजा हिंदुत्व का डंका, पहले दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे इन बड़े देशों से श्रद्धालु
इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत