Oct 22, 2024
जिस चीज के बिना शुरू नहीं होता भारतीयों का दिन, वही है शरीर के लिए स्लो पॉइजन?
Preeti Pandey
खाली पेट चाय पीना
लोगों की आम आदत है
लेकिन कई बार सवाल उठता है कि क्या यह
सेहत के लिए अच्छा है
खाली पेट चाय पीना हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है
ऐसा करने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है
खाली पेट चाय पीने से तनाव की समस्या हो सकती है
इसके अलावा खाली पेट चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ जाता है
साथ ही खाली पेट चाय पीने से पाचन तंत्र पर भी
असर पड़ सकता है
आमतौर पर सुबह उठने के दो घंटे बाद या नाश्ता करने के बाद चाय पीनी चाहिए
चाय पीने से पहले कुछ खाने से हमारे शरीर पर बुरा असर नहीं पड़ता
ये भी देखें
सर्दियों में भी जरुरी होता है नारियल पानी, जानें पीने का सही तरीका
दिमाग के इस हिस्से में होती है सारी बातें स्टोर, इसे सबसे पहले कैच करता है माइंड?
इस मुस्लिम देश से कहां गायब हो गए 2 लाख हिंदू? बचे सिर्फ 50
15 दिन जो पी लिया गुड़-जीरे का ये पानी, 30 सालों से जमा रोग भी खुरच फेंकेगा ये घोल