May 07, 2024
Itvnetwork Team
भारत के सबसे सुन्दर हिल स्टेशन
मेघालय
मेघालय का मतलब होता है बादलों का घर, ये बेहद खुबसूरत जगह है।
शिलांग
ये मेघालय की राजधानी है। इसको पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।
ऊटी
ये तमिलनाडु का सबसे प्रसिद्ध शहर है। इसको पहाड़ो की रानी भी बोला जाता है।
शिमला
शिमला मन को सुकून देने वाले हिल स्टेशन में से एक है और इसे सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है।
गुलमर्ग
गुलमर्ग एक पहाड़ी शहर है जो भी बर्फ,गहरी खाई और शांत घाटियों के बीच घिरा हुआ है।
कसोल
कसोल पर्वत की नदी के किनारे बसा एक शहर है और ये एक सुन्दर और शांत हिल स्टेशन है।
दार्जीलिंग
दार्जीलिंग वेस्ट बंगाल का एक सुन्दर हिल स्टेशन है यहाँ आप टाइगर हिल, बतासिया लूप जैसी जगह पर घूम सकते है।
ये भी देखें
26 जनवरी से पहले देखिए कैसे होती है परेड की रिहर्सल?
महाकुंभ जाने के लिए बस जेब में रखें इतने पैसे
अघोरियों के साथ मुर्दों की बातें सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
दुनिया का एक ऐसा देश जिसके झंडे पर बना है हिंदू मंदिर