हर साल आश्विन माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी मनाई जाती है।
इस बार 10 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी मनाई जा रही है। इसी दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना होती है।
धार्मिक मान्यता है कि, इंदिरा एकादशी का व्रत करने से जन्म जन्मांतर में किए गए पाप कट जाते हैं और पितरों को मोक्ष मिलते हैं।
आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 09 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर शुरू होकर इसकी समाप्ति अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 08 मिनट पर होगी।