केवल भारत हीं नहीं बल्कि इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती हैं नवरात्रि
दुर्गा पूजा केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह त्यौहार दुनियाभर के कई देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है.
दुर्गा पूजा पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के आलावा विदेशों में भी इसकी धूम है?
आइए इन देशों के बारे में विस्तार से जाने की दुनिया के अलग- अलग हिस्सों में कैसी नवरात्री मनाई जाती है.
अमेरिका- अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते है, खासतौर पर बंगाली. इसलिए नवरात्रि देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है.
नेपाल- नेपाल में नवरात्रि दशैन के नाम से प्रसिद्द है, वहां ये त्यौहार 15 दिनों तक मनाया जाता है.
बांग्लादेश- यहां हिंदू बंगालियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है, इसी कारण यहां नवरात्री भव्य तरीके से मनाया जाता है.
यूनाइटेड किंगडम- यहां कई आयोजक मां दुर्गा की मूर्तियां भारत से मंगवाते है और बंगाली स्टाइल में नवरात्री मनाते है.
ऑस्ट्रेलिया- यहां भी भारी संख्या में हिंदु बांग्ली रहते हैं इसलिए यह दुर्गा पुजा का भव्य आयोजन होता है.